Sunday 9 October 2016

Jai Santoshi Mata Aaarti in Hindi

Goddess Santoshi Maa is considered to be an incarnation of Goddess Durga. Devotees of the Goddess Santoshi Maa believe that by praying to Her the family is blessed with peace and prosperity. It is also believed that when in a crisis one should pray to Goddess Santoshi Maa to seek Her help to get through that crisis.

जय संतोषी माता आरती 

मैं तो आरती उतारूं रे संतोषी माता की । 
में तो आरती उतारूं रे जय जय । संतोषी मत्त जय जय मां। 
बड़ी ममता है, बडा प्यार मां की आँखों में । 
बडी करुणा है, माया दुलार मां की आँखों में । मां की आँखों में । 
क्यूं न दखूं मैं बारबार मां की आँखों में । 
दिखे हर घडी चमत्कार मां की आँखों में । 
नृत्य करुँ छुम छुम झम झमा झउम झउम । 
झांकी निहारुं रे ओ प्यारी । झांकी निहारूं रे ॥ १ ॥ 

सदा होती है जय जयजयकार मां के मंदिर में । मां के मंदिर में । 
नित्य झa झर की होय झनकार मां के मंदिर में । 
सदा मंजिरे करते पुकार मां के मंदिर में । 
दीप धरूं धूप करूं प्रेम सहित भक्ति करूं । 
जीवन सुधारूं रे। ओ प्यारा प्यारा जीवन सुधारूं रे ।
जय जय संतोषी माता । जय जय मां । जय जय मां ।

No comments:

Post a Comment